जदयू का विधानसभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम
भागलपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जनता दल यूनाइटेड भागलपुर द्वारा नाथनगर विधानसभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जीरो माइल स्थित एक में शनिवार को आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने किया एवम कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता एवम मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवम वक्ता अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य अरविंद निषाद एवम मुख्य वक्ता पूर्व राज्यसभा सदस्य कहकशां परवीन, संसद अजय मंडल, सल्तानगंज के विधायक ललित मंडल एवम नाथनगर के पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस दौरान वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सामाजिक न्याय, सुशासन की सोच और पिछड़े वंचित के लिए किए गए कार्य की विस्तार से चर्चा किया। इस अवसर पर अनिल सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, मनिंदर कुमार आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।