जज के सामने हथकड़ी पहने अभियुक्त ने गवाह के साथ की मारपीट
भागलपुर, 15 मई (हि.स.)। भागलपुर कोर्ट परिसर के अंदर बुधवार को हथकड़ी पहने अभियुक्त गांजा यादव ने जज के सामने गवाह चंदन यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं उसने जज के सामने यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा 4 महीने की सजा और बढ़ेगी।
मामले को लेकर चंदन यादव ने बताया हम लोग सभी एक ही मामले में स्नेहा कुमारी के कोर्ट में आज आए हुए थे। इसी दौरान हथकड़ी के साथ आया आरोपी गांजा यादव अपने कटघरे में ही मुझे मारना और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। यह भी कहा कि जेल से छूट कर आऊंगा तो तुम्हें जान से मार दूंगा। वहीं पीड़ित चंदन ने कहा जज के सामने जब इस तरह कर सकता है तो बाहर निकलने पर मेरे साथ कहीं भी मारपीट सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।