जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दिया आवेदन

जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दिया आवेदन
WhatsApp Channel Join Now
जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दिया आवेदन


भागलपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख रजनी देवी पर पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तथा मत विभाजन को लेकर समय निर्धारित करने के लिए शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर को पंचायत समिति सदस्यों द्वारा आवेदन देते हुए समय निर्धारण की मांग की गई है।

आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल अधिकारी भागलपुर तथा पंचायती राज अधिकारी को भी दिया गया है। अविश्वास प्रस्ताव के लिए प्रखंड उपप्रमुख मोतीलाल मंडल, पंचायत समिति सदस्य गुड़िया देवी, रेणु देवी, सेनापति राय, बेबी नाज, जयंत भूषण, अनिल रविदास सहित 13 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर हस्ताक्षर करते हुए बताया है कि वर्तमान प्रमुख जनता के विकास कार्य पर ध्यान नहीं देती हैं। केवल अपने निजी स्वार्थ के कार्यों का ध्यान देती हैं। निर्धारित समय पर पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाई जाती है। अगर कभी कभार बैठक होती है भी तो प्रमुख बैठक में समय पर नहीं पहुंचती है। पंचायत समिति अंतर्गत विकास कार्यों की जानकारी पंचायत समिति सदस्यों को नहीं दी जाती है।

प्रखंड प्रमुख मनमाने ढंग से कार्य का वितरण एवं क्रियान्वयन करती है। प्रमुख अधिकतर समय कार्यालय से अनुपस्थित रहती है। साथ ही पंचायत समिति सदस्यों के विषय से अधिकार में भी बाधा डालती है। साथ ही प्रमुख द्वारा प्रखंड अधिकारी एवं कर्मचारियों से मिलकर निजी स्वार्थ में कार्य करने एवं पंचायत समिति सदस्यों का बात को अनसुना करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा कई बिंदुओं पर आरोप लगाते हुए पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने तथा मत विभाजन करने का पंचायत समिति सदस्यों ने मांग किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story