जगदीशपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

जगदीशपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
जगदीशपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक


भागलपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में सोमवार को होने वाले श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले के जगदीशपुर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने किया । बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद, अंचलाधिकारी सुजीत कुमार, सुमन यादव तथा थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सोमवार को राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अशांति नहीं होनी चाहिए। अगर कोई असामाजिक तत्व अशांति फैलाने का प्रयास करता है तो उसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जाए। वहीं पुलिस प्रशासन ने कहा कि कोई असामाजिक तत्व अशांति फैलाने प्रयास करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

इस मौके पर कार्यकारी प्रमुख मोतीलाल रजक, खीरीबांध के मुखिया अजय राय, जगदीशपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, चांदपुर मुखिया प्रतिनिधि शत्रुघ्न कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story