जगदीशपुर की प्रखंड प्रमुख ने दिया इस्तीफा
भागलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले में जगदीशपुर प्रखंड प्रमुख रजनी कुमारी ने गुरुवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।
उन्होंने अपना त्यागपत्र अनुमंडल अधिकारी भागलपुर को सौंप दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा जितना भी कार्यकाल रहा मैंने विकास का हर कार्य करने का प्रयास किया। साथ ही सभी पंचायत समिति सदस्यों को साथ लेकर चलने का प्रयास किया।
उल्लेखनीय हो कि प्रखंड प्रमुख के खिलाफ प्रखंड के 13 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष सत्र बुलाकर मत विभाजन का मांग किया था। इसको लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन दिया था। अब प्रमुख के इस्तीफे के बाद पंचायत समिति सदस्य गुड़िया देवी का जगदीशपुर प्रखंड का प्रमुख बनना तय माना जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।