छात्रों के लिए आदर्श बनें शिक्षक - प्रदीप कुशवाहा

WhatsApp Channel Join Now
छात्रों के लिए आदर्श बनें शिक्षक - प्रदीप कुशवाहा


भागलपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी भागलपुर में भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय विभाग स्तरीय आचार्य सम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार का प्रारंभ भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, भागलपुर के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, बांका के विभाग निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद, रोहतास के विभाग निरीक्षक धारणी कांत पांडे एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि जो अपने आचरण, व्यवहार से शिक्षा दे वही आचार्य है। छात्र अनुकरणशील होते हैं। छात्रों के विकास के लिए क्रिया शोध भी आवश्यक है। आचार्य के अंदर समय पालन, विषय का ज्ञान, धैर्य, सहानुभूति, विनम्रता, संवेदना, प्रयोग धर्मी एवं समाज का नेतृत्व करने वाला गुण होना चाहिए। जीवन में सकारात्मक परिवर्तन, सामूहिकता का जीवन आचार्य विकास तथा कई प्रकार के प्रतियोगिताओं के माध्यम से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास भी आचार्य सम्मेलन का एक उद्देश्य है। आचार्य में प्रबंध कौशल, सीखने की प्रवृत्ति, शिक्षण सामग्री का प्रयोग, स्वाध्याय ,लोक संग्रही, अभिभावक संपर्क, कार्य के प्रति प्रतिबद्धता, शिक्षा, सेवा एवं संस्कार का विकास शिक्षा के माध्यम से होता है।

ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा, विक्रमशिला विश्वविद्यालय आदि हमारे भारतीय शिक्षा के विकास का प्रमाण है। हमें अपने अतीत पर गर्व है। शिक्षा एवं संस्कार से सामाजिक परिवर्तन किया जा सकता है। आज आचार्य के बीच आशु भाषण प्रतियोगिता, समता प्रतियोगिता, हिंदी सुलेख एवं अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसका परिणाम एवं पुरस्कार समापन सत्र में दिया जाएगा। मंच संचालन एवं अतिथि परिचय बांका के विभाग निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, गंगा चौधरी, अभिनंदन सिंह, ममता जायसवाल, डॉ संजीव झा, अजय कुमार, राजीव वर्मा, कार्यक्रम प्रमुख सुबोध चौधरी, अवधेश कुमार, मनोज तिवारी, अभिजीत आचार्य, अमर ज्योति, आभाष कुमार, शांतनु आनंद, दीपक कुमार झा एवं शशि भूषण मिश्र उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story