छात्रों के मूलभूत समस्या को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

छात्रों के मूलभूत समस्या को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
छात्रों के मूलभूत समस्या को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन




भागलपुर, 06 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बिजली अपूर्ति एवं छात्रों की मूलभूत समस्या को लेकर शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया गया। पेंडिंग रिजल्ट, यूजी एवं पीजी के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा होने से 6 महीना बाद भी छात्रों को अंक पत्र नहीं होने के विरोध में एवं अन्य छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभाग एवं अन्य कॉलेजों को बंद करते हुए विश्वविद्यालय घेराव किया गया।

इस दौरान समस्या का अविलंब निदान करने की मांग की गई। इस आंदोलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। सभी प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं पहले टीएनबी कॉलेज में एकत्रित हुए। उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story