छात्रों के मन में धर्म एवं संस्कृति से जुड़ाव आवश्यक : अशोक मिश्रा
भागलपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में सोमवार को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण छात्रों एवं आचार्य को दिखाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ, हवन एवं रामधुन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों के मन में अपने धर्म एवं संस्कृति से जुड़ाव बढ़ता है। इससे अपने देवी देवता के प्रति आस्था एवं विश्वास का भाव भी जागृत होता है। इन सद्गुणों से ही उनमें अच्छे संस्कार आते हैं।
विभाग प्रमुख विनोद कुमार ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है। 500 वर्षों के इंतजार के उपरांत श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखना सभी के लिए आनंददायक पल है। इसके माध्यम से छात्रों में अपने देश, धर्म एवं संस्कृति के प्रति जुड़ाव होता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा एवं सभी छात्र उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।