छात्रावास में मूलभूत सुविधा को लेकर छात्रों ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन
भागलपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कहलगांव के एस एस बी कॉलेज स्थित छात्रावास में शुक्रवार को मूलभूत सुविधा के आभाव को लेकर छात्रावास में रह रहे छात्रों ने आंदोलन कर दिया। उसके बाद सभी छात्र अपनी मांगों को लेकर आवेदन देने जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के कार्यालय पहुंच गए।
छात्रों का कहना है कि छात्रावास में बिजली की सुविधा नहीं है। इसके अलावा यहां पेयजल और ना ही साफ सुथरा राशन ही मिल पाता है। रहने की भी व्यवस्था काफी दयनीय है। हम लोगों के मूलभूत सुविधाओं में सुधार किया जाए। इसको लेकर छात्र जिलाधिकारी ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।