छात्र जदयू ने मांगों को लेकर छात्र कल्याण पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
पूर्णिया, 24 जून (हि. स.)। छात्र जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी को शिष्टमंडल के साथ 6 सूत्री मांगों को लेकर लिखित ज्ञापन सौंपा,जिसमे कई प्रमुख मांग शामिल हैं।
(1)पीजी डिपार्टमेंट क्लास के छात्रों के लिए न्यूज बॉयज हॉस्टल में वाटर कूलर का प्रबंध किया जाए।
(2)न्यूज बॉयज हॉस्टल में महिला एवं पुरुष गार्ड की ड्यूटी लगाई जाए और पुरुष गार्ड को 24 घंटे के लिए तैनात किया जाए।
(3)यूजी सीबीसीएस सत्र 2024-2028 के मेरिट लिस्ट जारी करने में काफी विलंब हुआ है, इसे शीघ्र जारी किया जाए।
(4)यूजी और पीजी रिजल्ट में बार-बार धांधली होती है और अच्छे छात्रों को औसत अंक देकर पास किया जाता है। इस प्रकार की धांधली और औसत मार्किंग को रोका जाए।
(5)परीक्षा विभाग की स्थिति बहुत ही दयनीय है। समय पर मार्कशीट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट नहीं मिलते, जिससे छात्र-छात्राएं किसी भी फॉर्म भरने से वंचित रह जाते हैं। इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए।
(6)यूजी, पीजी, और अन्य परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर रिजल्ट पेंडिंग कर दिए जाते हैं। छात्र-छात्राएं परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद उनके रिजल्ट को पेंडिंग रखा जाता है। इस विशाल समस्या का जल्द समाधान किया जाए।
अंकित झा ने कहा है की जल्द से जल्द सभी मांग को पूरा किया जाएं नहीं तो ताला बंद करके प्रर्दशन किया जाएगा। हम विनम्र अनुरोध करते हैं कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। अगर इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएंगे। छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष माणिक आलम ने कहा की छात्रों को हो रहे अनेकों समस्या को जो अवगत कराएं है जल्द निराकरण किया जाएं हर काम करने में विश्वविद्यालय लाफरवाही बरतने के कारण छात्रों को हर फॉर्म से वंचित रहना परता हैं।ज्ञापन सौंपने गए छात्रों में अंकित झा,माणिक आलम,अमन श्रीवास्तव, मुस्कान कुमारी,मुकेश कुमार,मोनू कुमार,हिमांशु कुमार,जुबेर आलम अन्य उपस्थित थे।
हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।