छठ घाटों का सांसद ने किया निरीक्षण, व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का दिया निर्देश
पूर्णिया,14 नवंबर (हि. स.)। सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और छठ के मद्देनजर चल रही प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया।उन्होंने जिला प्रशासन और नगर निगम के कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।
सांसद ने मौके पर कहा कि आस्था के महापर्व पर व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नही हो इसके लिए हरसंभव प्रयास जारी है।स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की तैयारी बेहतर चल रही है और जो कमियां है उसे ससमय पूरा करने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया है।
सांसद सबसे पहले पक्की तालाब पहुंचे जहां उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से तालाब की गहराई के अनुसार बेरेकेटिंग कराने का निर्देश दिया।साथ ही साफ -सफाई और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा।उन्हें बताया गया कि यहां पार्किंग सुविधा रहेगी और ड्राप गेट भी बनाया जा रहा है।इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम भी घाट पर तैनात रहेगी।सांसद ने बलधिमा घाट चूनापुर का निरीक्षण किया।पूजा कमिटी के अध्यक्ष बिनोद यादव आग्रह पर उन्होंने विद्युत अधीक्षण अभियंता को वहां बिजली खंभा लगवाने को कहा और इस घाट का भविष्य में पक्कीकरण कराने का भी आश्वासन दिया। पूर्णिया सिटी काली मंदिर घाट के निरीक्षण के दौरान सांसद ने पाया कि दोनों हाई मास्ट लाइट बन्द पड़ा है।
उन्होंने नगर निगम से उसे दुरुस्त कराने को कहा।इसके अलावा उन्होंने यहां पार्किंग की मुकम्मल व्यवस्था करने को कहा।सांसद ने छठ पोखर ततमा टोली,बेलौरी घाट ,दमका चौक घाट आदि का भी निरीक्षण किया। दमका चौक घाट में पानी कम रहने से माननीय सांसद ने कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग नहर प्रमंडल बथनाहा अररिया से दूरभाष पर वार्ता कर पानी देने को कहा।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।