चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण, 18 जनवरी (हि.स.)।जिले के भोपतपुर थाना अंतर्गत चौबे टोला गांव से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एक चोरी का मोटर साइकिल बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार रामबाबू पासवान भोपतपुर चौबे टोला का निवासी बताया गया है।जब्त किए गए बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है।इसके अलावे इंजन नम्बर और चेचिस नम्बर घिसा हुआ पाया गया है। मौके पर गाड़ी संबंधित कागजात मांग करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उक्त गाड़ी 6000 में खरीदा गया है। अब पुलिस उस वाहन चोरी के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी है। भोपतपुर थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस ने एक के बाद एक चोरी के वाहन को बरामद किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस इलाके में वाहन चोरी का बड़ा सिंडिकेट कार्यरत है जिसके विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई चल रही है। फिलवक्त पुलिस ने चोरी की गाड़ी को जप्त कर रामबाबू पासवान पिता जीअन पासवान , चौबे टोला थाना भोपतपूर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है |

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story