चोरी का आरोप लगाकर युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
भागलपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के डीवीसी कॉलोनी मोड़ के समीप लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने से घायल हुए संजय शर्मा की मौत मायागंज अस्पताल में बीते देर रात को इलाज के दौरान हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।
उल्लेखनीय है कि लोगों ने संजय शर्मा पर लोहा चोरी का आरोप लगाकर उसे इस कदर पीटा कि उसकी स्थिति गंभीर हो गयी। किसी ने डायल 112 की टीम को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल संजय को मायागंज अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर बबरगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन मौके पर कोई नहीं था। घायल के जेब में मिले पहचान पत्र के अधार पर उसके परिजन को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर घायल की पत्नी काजल शर्मा मायागंज अस्पताल पहुंची। उसका कहना था कि मेरे पति बढ़ई मिस्त्री हैं और डीवीसी कॉलोनी में लकड़ी का काम करने जाते थे। वह पैसा लेने गए थे लेकिन चोरी का आरोप लगाकर लोगों ने उन्हें पीटा है। पुलिस घटना की छानबीन में लग गई है। साथ ही यह पता लगा रही है कि मारपीट करने वालों में कौन-कौन शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।