चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, पुलिस बनी मुकदर्शक

WhatsApp Channel Join Now
चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, पुलिस बनी मुकदर्शक


भागलपुर, 06 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के कचहरी चौक के समीप रविवार को गन्ना का जूस बेच रहे विक्रेता के ठेले पर रखे पैसा लेकर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ लिया।

लोगों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद जूस विक्रेता ने उस चोर को कुछ देर अपने गमछे के सहारे पकड़ कर रखा। स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाना की पुलिस को सूचना दिया। इसी बीच थाना की पुलिस आने से पहले मौके से फायदा उठाकर चोर भाग गया। जिस समय विक्रेता चोर को पकड़कर रखा था। उसी समय चौक पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद थी।

इसके बावजूद भी ट्रैफिक पुलिस ने उस चोर को अपने कब्जे में लेना मुनासिब नहीं समझा। गन्ना जुस विक्रेता ने बताया कि यह युवक पहले भी कई बार उसके ठेले पर से पैसा लेकर भागा था। हालांकि चोर के जेब से पैसा बरामद हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story