चेहल्लुम को लेकर बैठक आयोजित
भागलपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर के ईदगाह मैदान शाहजंगी में रविवार को सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं मजार कमेटी के द्वारा चेहल्लुम को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अखाड़े के खलीफा एवं मोहल्ले के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सभी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बताया गया कि नगर निगम के द्वारा साफ सफाई, टैंकर से जलापूर्ति, लाइटिंग की व्यवस्था, शाहजंगी तालाब में बेरीकेडिंग, अखाड़े के रूट में लाइटिंग की व्यवस्था एवं सड़क की मरम्मती किया जाना है। उक्त सारी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन में समक्ष सभी बिंदुओं पर लिखित रूप में आवेदन दिया जाएगा ताकि त्योहार के पहले सभी चीजों पर कार्य हो सके। साथ ही थाना अध्यक्ष के संबंधित क्षेत्र के अखाड़े के खलीफा के साथ बैठक का भी निर्णय लिया गया।
मजार कमेटी के सदर आफताब वारसी की अध्यक्षता मैं बैठक रखी गई। बैठक में मुख अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अली, डॉक्टर मजहर अख्तर शकील, महबूब आलम, मो तकी अहमद जावेद, भोला खान, रिजवान खान, मोहम्मद रिंकू, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद जावेद, जिमी हमीदी, प्रोफेसर एजाज अली रोज आदि लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।