चलाया गया गहन टिकट चेकिंग अभियान , वसूला गया 4.33 लाख का जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
चलाया गया गहन टिकट चेकिंग अभियान , वसूला गया 4.33 लाख का जुर्माना


भागलपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। मनीष कुमार गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक मालदा के मार्गदर्शन और कार्तिक सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मालदा की देखरेख में मालदा डिवीजन ने पूरे डिवीजन में बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर रोक लगाने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। इस पहल के तहत भागलपुर-कहलगांव सेक्शन में चलने वाली विभिन्न ट्रेनों में एक गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान का नेतृत्व दिलीप चौरसिया, मुख्य टिकट निरीक्षक ने किया, जिसमें वाणिज्य निरीक्षक, टिकट चेकिंग स्टाफ और रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों की एक समर्पित टीम ने उनका सहयोग किया। उनके समन्वित प्रयासों से कड़ी जांच सुनिश्चित हुई और यात्रियों में अनुशासन बढ़ा। इस ऑपरेशन के दौरान, बिना टिकट और अनियमित यात्रा के 503 मामले पकड़े गए। जिसके परिणामस्वरूप 4,33,075/- का जुर्माना वसूला गया, जो बिना टिकट यात्रा के खिलाफ मालदा डिवीजन के कड़े रुख को दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story