चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, गिट्टी और बालू किया गया जप्त
भागलपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। अतिक्रमण दस्ता के द्वारा बुधवार को भागलपुर में जगह जगह अतिक्रमण अभियान हटाओ चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क पर लोगों के द्वारा अवैध तरीके से किए गए कब्जा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जिससे कि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।
शहर के कई गली मोहल्ले में लोगों के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है। जिससे आम जनों को जाम की समस्या झेलना पड़ता है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 5 किलोमीटर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सड़क पर अवैध तरीके से रखे गिट्टी और बालू को भी जप्त किया गया। आगे चेतावनी देते हुए कहा गया कि अब कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय हो कि शहरी इलाके में लगातार जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।