चतुर्थ वर्गीय पद पर नियुक्ति को लेकर युवकों ने दिया धरना
भागलपुर, 25 जून (हि.स.)। चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर युवकों ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया।
भागलपुर समाहरणालय के द्वारा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बहाली आवेदन के लिए वर्ष 2016 में विज्ञापन निकाला गया था। इसके बाद आज तक इन लोगों का बहाली नहीं हो पायी है। इसी मांग को लेकर आज समाहरणालय परिसर में बेरोजगार युवकों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इन लोगों का कहना है कि 2016 में आवेदन लिया गया, लेकिन 8 साल बाद भी आज तक हम लोगों को बहाल नहीं किया गया है। हम लोगों का पैनल लिस्ट में भी नाम आ गया है। इसके बाद भी हमलोगों को नियुक्त नहीं किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।