चंपानगर में इजरायल फिलिस्तीन मामले को लेकर तनावपुलिस ने संभाला मोर्चा

WhatsApp Channel Join Now
चंपानगर में इजरायल फिलिस्तीन मामले को लेकर तनावपुलिस ने संभाला मोर्चा


चंपानगर में इजरायल फिलिस्तीन मामले को लेकर तनावपुलिस ने संभाला मोर्चा


पूर्णिया, 29 अक्तूबर(हि. स.)। पूर्णिया के चंपानगर थाना में इजराइल को लेकर विवादित पोस्ट करने पर दो समुदाय के युवकों के बीच पहले हाथा पाई हुई उसके बाद हल्की झडप हो गई।मामले को बढ़ता देख पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई।आज खराब माहौल को देखते हुए पूर्णिया सदर एसडीओ रमण कुमार तथा डीएसपी पुष्कर कुमार ने लोगों को समझाया। पुलिस फोर्स ने भी पैदल मार्च किया।

इजराइल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में एक युवक ने सोशल मीडिया पर अभद्र बातें लिखी।इसी संबंध में दूसरे युवक ने उसे समझाया ।तत्काल इसके बाद हाथापाई हो गई। एक व्यक्ति को हल्की चोट लगी। चंपानगर थाना द्वारा विवादित पोस्ट करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस प्रशासन द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस द्वारा बयान जारी कर बताया गया है कि पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मौके पर काम कर रहे हैं।स्थिति पूर्णत: सामान्य एवं नियंत्रण में है। कृपया किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना दें।

हिप्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story