ग्रामीणों ने सांसद के साथ मनाया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 73वां जन्मदिन
पूर्णिया 1 मार्च (हि. स.)। जिले के नगर प्रखण्ड के गोकुलपुर पंचायत में स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 73वां जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया। इस मौके पर सांसद संतोष कुशवाहा भी उपस्थित थे।उन्होंने ग्रामीणों के साथ संयुक्त रूप से केक काटा और खुशी का इजहार किया।केक काटने के बाद सांसद कुशवाहा और ग्रामीणों ने 73 पौधरोपण किया।
सांसद कुशवाहा ने कहा कि हम इस सूबे के विकास पुरुष नीतीश जी के दीर्घायु और निरोग होने की कामना करते हैं।ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शतायु हों और अनवरत बिहार के सम्यक विकास में अपना योगदान करें। इसके बाद स्थानीय लोगों और बच्चों के बीच केक और मिठाई का वितरण किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।