ग्रामीणों को प्रकृति और ज्योतिष से जोड़ रही नक्षत्र वाटिका

WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीणों को प्रकृति और ज्योतिष से जोड़ रही नक्षत्र वाटिका


ग्रामीणों को प्रकृति और ज्योतिष से जोड़ रही नक्षत्र वाटिका


ग्रामीणों को प्रकृति और ज्योतिष से जोड़ रही नक्षत्र वाटिका


बक्सर, 06 जनवरी (हि.स.)। सिमरी प्रखंड के परसनपाह पंचायत सरकार भवन परिसर में एक अनोखी और आकर्षक नक्षत्र वाटिका का निर्माण किया गया है। इस वाटिका में कुल 27 नक्षत्रों, नवग्रहों और 12 राशियों के अनुसार विशेष प्रकार के पेड़-पौधे लगाए गए हैं। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि ग्रामीणों को भारतीय ज्योतिष और प्रकृति से जोड़ने का भी कार्य कर रही है।

नक्षत्र वाटिका को वैज्ञानिक और धार्मिक मान्यताओं के आधार पर विकसित किया गया है। हर नक्षत्र से संबंधित पौधे के पास उसका नाम और संबंधित नक्षत्र स्पष्ट रूप से अंकित किया गया है, जिससे यहां आने वाले लोग आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें। इस वाटिका को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से भी लोग पहुंचते हैं।

15 फरवरी 2025 को पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं इस नक्षत्र वाटिका का अवलोकन किया था। उन्होंने इस अभिनव पहल की सराहना की थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वाटिका से बच्चों और युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और वे अपनी राशि व नक्षत्र से जुड़े पौधों के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं। यह वाटिका पंचायत के लिए गर्व का विषय बन गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story