ग्राम सड़क के कटने से बीस हजार की आबादी प्रभावित

ग्राम सड़क के कटने से बीस हजार की आबादी प्रभावित
WhatsApp Channel Join Now
ग्राम सड़क के कटने से बीस हजार की आबादी प्रभावित


पूर्णिया 1 जून (हि.स.)। प्रखंड के कटिहार एवं भागलपुर जिला सीमा को छूती कोयली सिमडा पूरब पंचायत की प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से बनी सडक के टूट जाने से लगभग बीस हजार की आवादी प्रभावित हो गई है ।

इससे सिमडा एवं कोशकीपुर के ग्रामीणों का यातायात प्रभावित हो गया है । प्रखंड का कोयली सिमडा पूरब पंचायत कटिहार जिला के कुरसेला एवं भागलपुर जिला के रंगडा थाना से जूडा हुआ है । इस पंचायत में दो गांव सिमडा एवं कोशकीपुर आते हैं तथा इसकी आवादी लगभग 20 हजार है । यह सडक इस पंचायत को ही नहीं, बल्कि कुरसेला एवं रंगडा थाना को भी सीधा जोडती है ।

यह पूरी तरह से बाढ प्रभावित पंचायत है । सडक सिमडा एवं कोषकीपुर गांवों के बीच पूरी तरह से टूट चूकी है ।पैदल ही लोग आ-जा सकते हैं जबकि अभी रबी फसल की तैयारी का समय है । किसान अभी तक अपनी रबी की फसल मकई तैयार नहीं कर पाए हैं। सडक के टूट जाने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है । मौके पर जिप सदस्य सह पूर्व जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, मुखिया पवित्री देवी, पूर्व मुखिया विवेकानंद सिंह, सरपंच उषा देवी ने कहा कि यह सडक जब से बनी है तबसे टूटती चली जा रही है ।

विभाग को लगातार कहा गया परंतु किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है । उन्होंने सरकार से मांग की कि इस सडक को तत्काल प्रभाव से बनवाए, ताकि यहां इस बाढ प्रभावित क्षेत्र में आवागमन सुगमता से हो सके । इधर जब जूनियर इंजीनियर रवि कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही सड़क कीमत की जाएगी।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story