ग्यारह कार्टन विदेशी शराब के साथ कार जब्त, तस्कर फरार

ग्यारह कार्टन विदेशी शराब के साथ कार जब्त, तस्कर फरार
WhatsApp Channel Join Now
ग्यारह कार्टन विदेशी शराब के साथ कार जब्त, तस्कर फरार


भागलपुर, 24 नवम्बर (हि.स.)। जिले की जगदीशपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह 11 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक कार को जब्त कर लिया है।

जगदीशपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान सन्हौला मोड़ के निकट बांका की ओर से आ रही है एक कार को संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया। परंतु पुलिस को देखते ही कार चालक कार लेकर भागलपुर की ओर भाग गया। गश्ती गाड़ी पर मौजूद पीएसआई सुधीर कुमार सिंह ने उसका पीछा किया तो पुरैनी के पास कार चालक कार छोड़कर भाग गया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसके अंदर ब्लैक बोल्ड ब्रांड के 180 एम एल का तीन कार्टन में रखें 384 बोतल तथा ब्लैक डाट ब्रांड का 375 एमएल का तीन कार्टन में रखे 72 बोतल शराब बरामद किया गया।

जगदीशपुर पुलिस ने कार सहित शराब को जप्त कर थाने ले आई। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि तस्कर एवं कर चालक का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story