गोपाल यादुका के हत्यारे बख्शे नही जाएंगे : संतोष कुशवाहा

गोपाल यादुका के हत्यारे बख्शे नही जाएंगे : संतोष कुशवाहा
WhatsApp Channel Join Now
गोपाल यादुका के हत्यारे बख्शे नही जाएंगे : संतोष कुशवाहा


पूर्णिया,02 मई (हि.स.)। भवानीपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल यादुका की नृशंस हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। हत्या में संलिप्त अपराधियों की अबिलम्ब गिरफ्तारी होनी चाहिए और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हत्यारे बख्शे नही जाएंगे।तत्काल जिला प्रशासन स्व यादुका के परिजनों को सुरक्षा भी उपलब्ध कराए। उक्त बातें सांसद सह राजग उम्मीदवार संतोष कुशवाहा ने गोपाल यादुका हत्या कांड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है।

कुशवाहा ने कहा कि वे राज्य से बाहर हैं और वापस लौटकर स्व यादुका के परिजनों से मिलेंगे।कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में वे यादुका परिवार के साथ खड़े हैं और वे पीड़ित परिवार के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। कुशवाहा ने कहा कि घटना की सूचना के बाद उन्होंने तत्काल वरीय पुलिस अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर मामले में हस्तक्षेप करते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। उम्मीद है कि 48 घण्टे में अपराधी पुलिस की कार्रवाई की जद में होगा। उन्होंने हालिया घटित आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस घटना के पीछे अगर भू माफियाओं की संलिप्तता होगी तो ऐसे सफेदपोश लोग भी बेनकाब होंगे।

उन्होंने कहा कि जो लोग पूर्णिया को अपराधियों की शरणस्थली बनाना चाहते हैं उनके मंसूबे भी जल्द ही चकनाचूर हो जाएंगे। क्योंकि, सूबे में कानून का राज है और आगे भी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story