गैस लिकेज से आधा दर्जन दुकान जले, लाखों की सम्पत्ति जलकर राख

WhatsApp Channel Join Now
गैस लिकेज से आधा दर्जन दुकान जले, लाखों की सम्पत्ति जलकर राख


भागलपुर, 05 नवंबर (हि.स.)। पुलिस जिला नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के जहान्वी चौक के पास रविवार को अचानक एक किराना दुकान की गुमटी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने आसपास के लगभग आधा दर्जन दुकानों को अपने चपेटे में ले लिया। शुरूआत में आम लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन आग काफी तेज थी। इसके बाद आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।

सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर लगभग एख घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि सिलेंडर में हुए लीकेज के कारण आग लगी थी। आग लगने के कारण लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story