गुहाल में आग लगने से महिला सहित चार पशु झुलसे
भागलपुर, 09 अप्रैल (हि.स)। जिले में गोराडीह प्रखंड क्षेत्र के सारथडहरपुर पंचायत अंतर्गत सारथ गांव के पासवान टोला में एक गुहाल में आग लग गई। जिसमें सो रही महिला सहित एक बकरी और तीन गाय भी गंभीर रूप से जल गए।
घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। ग्रामीणों की नजर जलती हुई गुहाल पड़ी तो आग बुझाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों ने नल जल योजना के तहत गांव में बने मिनी जल संयंत्र को पंप संचालक से चालू करवा कर किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक झोपड़ीनुमा गुहाल में सो रही महिला 60 वर्षीय उमा देवी एक दुधारू गाय के साथ तीन अन्य मवेशी भी झुलस गए।
ग्रामीण एवं परिजन की सहायता से घायल महिला को जगदीशपुर स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले जाया गया है। सूचना पर गोराडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची साथ ही राजस्व कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को तत्काल झोपड़ी बनाने के लिए प्लास्टिक शीट देने का आश्वासन दिया। आग लगने के कारण का भी पता नहीं चल पाया है। गोराडीह थाना अध्यक्ष शांत सुमन ने बताया कि आवेदन मिलने पर आग लगने के करण का पता लगाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।