गुरु नानक देव के 554 वें प्रकाश पर्व पर निकाली गई नगर कीर्तन शोभा यात्रा

गुरु नानक देव के 554 वें प्रकाश पर्व पर निकाली गई नगर कीर्तन शोभा यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
गुरु नानक देव के 554 वें प्रकाश पर्व पर निकाली गई नगर कीर्तन शोभा यात्रा


भागलपुर, 27 नवम्बर (हि.स.)। गुरु नानक देव के 554 वें प्रकाश पर्व जयंती के मौके पर सोमवार को भागलपुर के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई।

यह यात्रा पांच प्यार की अगुवाई में निकाली गई। इसमें बहुत सारे सिख धर्म के लोग शामिल हुए। नगर संकीर्तन यात्रा गुरुद्वारा से पटेल बाबू रोड, शहीद भगत सिंह चौक, खलीफा बाग चौक होते हुए गुरुद्वारा पहुंचा। जिसमें सैकड़ों सिख धर्म के लोग ने भाग लिया।

यात्रा में कटिहार से आए कई सिख कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया। जिसमें ढाल, तलवार, चकरी घूमना, आग फेंकना आदि शामिल रहे। गुरुद्वारा समिति के उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह ने कहा कि गुरु नानक जयंती के अवसर पर पिछले चार दिनों से प्रभात फेरी निकाला जा रहा था।

आज गुरुद्वारा परिसर से शोभा यात्रा निकाला गया। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः गुरुद्वारा परिसर में समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि गुरु नानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में भजन का कार्यक्रम किया जाएगा। भजन कार्यक्रम के उपरांत लंगर का आयोजन होगा। जिसमें भागलपुर शहर के अलावा शहर के आसपास के जिले के भी लोग इस लंगर में भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story