गिफ्ट की दुकान में लगीआग,लाखों की संपत्ति जलकर राख

गिफ्ट की दुकान में लगीआग,लाखों की संपत्ति जलकर राख
WhatsApp Channel Join Now
गिफ्ट की दुकान में लगीआग,लाखों की संपत्ति जलकर राख


अग्निशमन टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

बिजली की शार्ट सर्किट से आगजनी की आशंका

नवादा ,4 दिसम्बर(हि. स.)। नवादा जिले के कौआकोल बाजार स्थित एक गिफ्ट कॉर्नर एवं जेनरल स्टोर दुकान में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गयी। इस अगलगी में लाखों रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गये। अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,जिससे आस-पास अधिक नुकसान होने से बचाया जा सका।

जानकारी के अनुसार कौआकोल दुर्गामण्डप जाने वाली गली के सामने बाजार स्थित विक्की गिफ्ट कॉर्नर एंड रेडीमेड शॉप में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। जिससे दुकान के अंदर रखे लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की सामाग्री,नकदी समेत अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गये। पीड़ित दुकानदार छोटेलाल साव उर्फ छोटू साव ने इसकी सूचना कौआकोल पुलिस को दी , जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग के नेतृत्व में कौआकोल थाना के अग्नि वाहन चालक मानस कुमार,रोह थाना सोनु कुमार रजक एवं पूरी टीम के द्वारा एक बड़ी वाहन और तीन छोटी वाहन के द्वारा लगभग तीन घण्टा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story