गिट्टी के खदान गढ़े में नहाने गए बालक की मौत
नवादा, 30 जून(हि .स.)। नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत लोमष ऋषि पहाड़ी के समीप रविवार को गिट्टी के खदान के गड्ढों में जमे पानी में नहाने गए एक बच्चे की मौत डूबने से हो गई। मृतक रजौली पूर्वी पंचायत के राजा बिगहा गांव निवासी मनोज मांझी के 9 वर्षीय पुत्र दयानन्द कुमार है।घटना की खबर आसपास में आग की तरह फैल गई और लोग खदान में जमे पानी के पास जमा होने लगे।गांव के ही महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा पानी में रहे बच्चे को उठाकर गांव लाकर बचाने की भरपूर कोशिश की गई।किन्तु ग्रामीण एवं परिजन बच्चे को बचाने में असफल रहे।
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं एसआई गौतम कुमार ने दल- बल के साथ मृतक के घर जाकर परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने कहा कि भीषण गर्मी से बचने को लेकर गांव के पांच-छः बच्चे रविवार को लोमष ऋषि पहाड़ के समीप गिट्टी के खदानों में जमे हुए पानी मे नहाने चले गए।इसी दौरान एक बच्चे की मृत्यु नहाने के दौरान डूबने से हो गई है।खबर लिखे जाने तक पुलिस परिजनों से बातचीत कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।