गांधी जयंती प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
गांधी जयंती प्रतियोगिता का आयोजन


भागलपुर, 09 सितंबर (हि.स.)। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर के द्वारा सोमवार को स्कूलों में गांधी कार्यक्रम के तहत गांधी जयंती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो खण्डों में आयोजित की गई।

जूनियर खंड और सीनियर खंड। जूनियर खंड में वर्ग 5 से 8 तक के छात्र और सीनियर खंड में वर्ग 9 वीं से 12 वीं क्लास तक के छात्रों को शामिल किया गया। दोनों खण्डों में कुल 48 छात्रों ने भाग लिया। जूनियर खंड का विषय जातिगत विद्वेष और गांधीवादी समाधान और सीनियर खंड का विषय आर्थिक असमानता और गांधीय निदान रखा गया था। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का चयन एक निर्णायक मंडल द्वारा किया गया।

निर्णायक मंडल में डॉक्टर मुश्फिक आलम प्राध्यापक टीएनबी कॉलेज भागलपुर, डॉ उमेश प्रसाद नीरज प्राध्यापक स्नातकोत्तर गांधी विचार तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर, राजकुमार प्राचार्यक्षलोटस पब्लिक स्कूल भागलपुर थे। निर्धारित विषयों पर उपस्थित प्रतिभागियों के द्वारा ओजस्वी भाषण दिया गया। भाषण के क्रम में जातिगत विदेश के कारण होने वाले हानियों और गांधी दृष्टि से उसका समाधान देने का प्रयास बच्चों के द्वारा दिया गया।

सीनियर खंड में गांधी जी के आर्थिक नीति पर प्रकाश डालते हुए कहां कि आर्थिक समानता के बगैर सामाजिक एकरूपता लाना असंभव है। विकास के विभिन्न अवधारणाओं को सरकार द्वारा बराबर रखने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन गांधी के दृष्टि में आर्थिक समानता लाने के जो रास्ते दिखाए गए थे उस पर वास्तविक पहल आज तक नहीं किया गया। गांधी जी के सर्वोदय, ग्राम स्वराज, ट्रस्टी शिप और नैतिकता के पाठ को व्यापक रूप से परिभाषित किया गया। निर्णायक मंडल के द्वारा सामूहिक निर्णय से जो परिणाम घोषित किए गए उसमें जूनियर खंड से जोहा नैयर संत जोसेफ स्कूल प्रथम, अदिति कश्यप होली फैमिली स्कूल द्वितीय, प्रतीक रंजन होली फैमिली स्कूल तृतीय और पाखी केजरीवाल संत जोसेफ स्कूल प्रोत्साहन के लिए चुने गए।

सीनियर सेक्शन में दीक्षित झा होली फैमिली स्कूल प्रथम, दिव्यांशु कश्यप संत जोसेफ स्कूल द्वितीय, अनिमेष संत जोसेफ स्कूल तृतीय और अन्वेषा होली फैमिली स्कूल, सुप्रिया कुमारी, बालिका इंटर हाई स्कूल सवौर प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित किए गए। इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष ऐनुल होला, डॉ सुनील अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी संजय कुमार, सचिव वासुदेव भाई, मीडिया प्रभारी तकी अहमद जावेद, डॉ जयंत जलद सहित सभी विद्यालय के शिक्षक और अविभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story