गांधी जयंती पर स्वच्छता कर्मी का किया गया सम्मानित
भागलपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर, मध्य विद्यालय जगदीशपुर सहित सभी सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थान में महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। सभी जगह बापू तथा लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। मध्य विद्यालय जगदीशपुर में इस अवसर स्वच्छता कर्मी तथा रसोईया को अंगवस्त्र तथा गुलाब फूल देते हुए सम्मानित किया गया।
प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि आज स्वच्छता पखवाड़ा का अन्तिम दिवस है। इस अवसर पर विद्यालय में साफ-सफाई करने वाले कर्मी तथा बच्चों को प्रत्येक दिन स्वच्छ भोजन खाने वाले रसोईया को सम्मान करना हमारा कर्तव्य और दायित्व है। इस सम्मान से उनमें ही विद्यालय तथा बच्चों के प्रति सजगता की वृद्धि होगी। इस अवसर पर शिक्षक अभिनाश सरोज, बिन्दु कुमारी, प्रतिमा मिश्रा, शाहिना खातून, नीरज कुमार, मुरली कुमार मंडल, नवल किशोर पंजियारा, अंजुम रागीब अहसन, सपना कुमारी, फूल कुमारी, शारिका निगार, मीनाक्षी कुमारी, कौशिल्या कुमारी सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।