गर्मी को लेकर जरूरतमंदों के बीच घड़े का किया गया वितरण

WhatsApp Channel Join Now
गर्मी को लेकर जरूरतमंदों के बीच घड़े का किया गया वितरण


भागलपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। माँ आनंदी संस्था की ओर से अत्यधिक तेज धूप और प्रचंड गर्मी को देखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार को कोतवाली चौक स्थित क़ूपेश्वर धाम मंदिर में जरूरतमंदों के बीच घड़ा, खाद्य सामग्री और नए एवं पुराने कपड़ों का वितरण किया गया।

संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए इस समय यह घड़ा अमीर व्यक्तियों के किसी फ्रिज के उपयोगिता से काम नहीं होता है। यह प्राकृतिक एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत लाभदायक होता है। प्रिया सोनी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घर में फ्रिज का कम उपयोग कर पानी पीने के लिए घड़े का उपयोग करें। ताकि कई तरह के बीमारियों से बच सकें। आज के इस आयोजन में संस्था की संस्थापिका प्रिया सोनी के साथ-साथ संस्था के सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story