गणेश चतुर्थी पर एकदंत सिद्धिविनायक की हुई पूजा, भक्तिमय हुआ माहौल

WhatsApp Channel Join Now
गणेश चतुर्थी पर एकदंत सिद्धिविनायक की हुई पूजा, भक्तिमय हुआ माहौल


गणेश चतुर्थी पर एकदंत सिद्धिविनायक की हुई पूजा, भक्तिमय हुआ माहौल


भागलपुर, 7 सितंबर (हि.स.)। जिले के बिहपुर में शनिवार को भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी पूजन पूरे वैदिक विधि विधान और पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ किया गया। प्रथम पूज्य सिद्धि विनायक भगवान गणेश का पूजन हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से किया गया। बिहपुर बाजार में प्रतिमा स्थापित कर पंडित सावन कुमार झा ने पूजन संपन्न कराया। इस पूजन में आचार्य के रूप में राहुल कुमार बैठे थे। इस दौरान गणपति बप्पा के गीतों और जयकारों से पूरा माहौल पावन और भक्तिमय बन गया था।

बिहपुर बाजार में नवगछिया बाल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ियों ऩे भी सिद्धिविनायक की पूजा कर समस्त जीवन के कल्याण की कामना किया। राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार शर्मा के अलावा सूरज कुमार, बालाजी गुप्ता, उ रंजीत सिंह, अंशु कुमार समेत राष्ट्रीय खिलाड़ी घनश्याम, अजीत, अमन कुमार, सूरज कुमार, राजा कुमार, आदित्य राज, साक्षी कुमारी, प्रज्ञा भारती, मौसम कुमारी,‌ मनीषा कुमारी आदि पूरे श्रद्धा भाव के साथ शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story