गंगा स्नान के दौरान दो छात्र डूबे, एक ने तैरकर बचाई जान
भागलपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज स्थित अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर सोमवार को स्नान करने के दौरान दो छात्र डूब गए। जिसमें से एक छात्र किसी तरह तैरकर गंगा नदी से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। दूसरा छात्र अभी भी लापता है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुलतानगंज के पटेल नगर गाँव के रहनेवाले अपने सहयोगी छात्र के साथ स्नान कर रहे थे। तभी गहरे पानी में चले जाने पर दो छात्र डुब गए। एक छात्र ने अपनी जान किसी तरह तैरकर बचा लिया। लापता छात्र करण कुमार पिता संजय ठाकुर (उम्र 20 साल) इंटर का छात्र है। वहीं तैरकर नदी से बाहर निकलने वाला छात्र छतिश कुमार पटेल नगर का रहनेवाला बताया जा रहा है। उधर घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस, नाविक और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और लापता छात्र की खोजबीन में लग गई है। उधर घटना के बाद से पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।