गंगा स्नान के दौरान डूबा बच्चा, एसडीआरएफ टीम की खोजबीन जारी
भागलपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गंगा घाट पर गुरुवार दोपहर गंगा स्नान करने के दौरान एक बच्चा डूब गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सुल्तानगंज थानाध्यक्ष प्रिय रंजन एंउ सीओ रवि कुमार को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और गंगा में डूबे बच्चे की खोजबीन में जुट गई है।
गंगा में डूबे बच्चे सुरज कुमार के मामा तूफानी कुमार मांझी ने बताया कि मेरा भांजा सूरज कुमार पिता संजय मांझी शाहकुण्ड प्रखंड के खैरिया बरियारपुर गांव का रहने वाला है। ये लोग हमारी मां के श्राद्ध क्रम में आये हुए थे। आज श्राद्ध क्रम का दसवां दिन है। इसके लिए गंगा स्नान के लिए सूरज कुमार अपने मां मंजूषा देवी के साथ फतेहपुर गंगा घाट आए हुए थे। तभी सूरज कुमार उम्र 13 वर्ष गंगा में डूबने से लापता हो गया। उधर एसडीआरएफ टीम लापता बच्चे की तलाश में लगी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।