गंगा स्नान करने के दौरान डूबा युवक, तलाश जारी
भागलपुर, 28 जून (हि.स.)। भागलपुर के मायागंज स्थित मुसहरी घाट में शुक्रवार को गंगा स्नान करने गए पसराहा निवासी सुबोध कुमार गहरे पानी में डूबे गए। डूबे युवक की खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चल पाया है।
घटना के बाबत सुबोध के दोस्त राजेश ने बताया कि आज सुबह सुबोध अपने कुछ दोस्तों के साथ मायागंज स्थित मुसहरी घाट गंगा स्नान करने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान सुबोध गंगा में तैर रहा था। तैरते हुए सुबोध को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाया और सुबोध डूबने लगा।
राजेश ने बताया कि जब सुबोध डूब रहा था तो हम लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक सुबोध डूब चुका था। घटना की सूचना बरारी पुलिस को देने के बाद बरारी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुबोध की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।