गंगा दियारा क्षेत्र में फायरिंग मामले में 02 गिरफ्तार

गंगा दियारा क्षेत्र में फायरिंग मामले में 02 गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
गंगा दियारा क्षेत्र में फायरिंग मामले में 02 गिरफ्तार


भागलपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। जिले के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के गंगा दियारा क्षेत्र में मक्का के खेती को लेकर विवाद में किए गए फायरिंग मामले में पुलिस ने 02 लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी बुधवार को सिटी एसपी ने दी।

सिटी एसपी ने कहा कि बीते 20 फरवरी को औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के गंगा दियारा क्षेत्र में मक्का के खेती को लेकर विवाद में फायरिंग किए जाने की सूचना भागलपुर पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा घटना की छानबीन की। इस मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निगरानी में और पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में नाथनगर, बरारी, औद्योगिक प्रक्षेत्र, इस्माईलपुर, परबता थाना, सी०आई०ए०टी० टीम एवं एसटीएफ के संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की गई।

छापेमारी के क्रम में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा लागातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में गुटरंगा मंडल उर्फ सुनील मंडल और कुंदन मंडल शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story