गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि, एनएच 80 पर चढ़ा बाढ़ का पानी

WhatsApp Channel Join Now
गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि, एनएच 80 पर चढ़ा बाढ़ का पानी


भागलपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। जिले में गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सबौर एनएच 80 पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। इसके बाद बड़े वाहनों का आगमन बाधित हो गया है। घोषपुर से लेकर इंग्लिश मोड़ तक कहलगांव की ओर से आ रह रास्ते पर आगमन बाधित हो गया है। भागलपुर जीरोमाइल से झारखंड के साहिबगंज जाने के लिए एकमात्र रास्ता एनएच 80 ही है। हालांकि जिला प्रशासन के तरफ से कटाव और निरोधी कार्य आरंभ हो गया है और सबौर थाना को भी आदेश जारी कर दिया गया है कि बाढ़ प्रभावित मुख्य मार्ग पर लगातार पुलिस की निगरानी रखा जाए, ताकि आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी ना हो।

सुल्तानगंज प्रखंड के कल्याणपुर दियारा के लोग चारों तरफ पानी से गिर गए हैं। सैकड़ों परिवार बाढ़ की मार झेल रहे हैं। लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर ने कल्याणपुर के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कल्याणपुर दियारा का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है। यहां के लोगों का आने-जाने का एकमात्र साधन नाव रह गया है। टिन के नाव से लोग आना-जाना कर रहे हैं। कल्याणपुर के लोगों का कहना है कि हर साल ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है। लेकिन सरकार हम लोगों के ऊपर ध्यान नहीं दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story