गंगा किनारे गांव में जल संकट, नल जल के पाइप से नहीं आ रहा पानी
भागलपुर, 03 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी के बीच भागलपुर के गंगा के तट पर बसे गांव में जल संकट गहराने लगा है। गंगा नदी से महज़ सौ मीटर की दूरी पर बसे मीराचक गांव में लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। नल जल योजना के तहत पानी की पाइपलाइन तो जरूर बिछाई गई लेकिन उसमें पानी नदारद है।
ऐसे में भीषण गर्मी में ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। कुछ जगहों पर पानी आता है तो उसी से दर्जनों परिवार अपना गुजर बसर करते हैं। दूसरे चरण में भागलपुर जिले में मतदान तो हो गया लेकिन लोगों की आशाएं अब भी पूरी नहीं हो पाई। जल संकट के बीच लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि और बिहार सरकार को कोसते नज़र आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।