खेल कोटा से दारोगा बनी नवादा की आरती, माॅडर्न ग्रुप ने किया सम्मानित

खेल कोटा से दारोगा बनी नवादा की आरती, माॅडर्न ग्रुप ने किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
खेल कोटा से दारोगा बनी नवादा की आरती, माॅडर्न ग्रुप ने किया सम्मानित


नवादा, 25 जनवरी(हि .स.)। मन में कुछ कर गुजरने की चाहत हो और कडी़ मेहनत के साथ ईमानदार प्रयास किया जाय ,तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है| वारिसलीगंज जैसे छोटे शहर में रह कर भी यदि मैं सफलता प्राप्त कर सकती हूँ तो कोई भी विद्यार्थी अथवा खिलाड़ी किसी भी क्षेत्र में ऐसा कर सकता है| यह मानना है भारतीय टीम की सदस्य, अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी और हाल ही में बिहार सरकार के खेल कोटा के तहत दारोगा का पद प्राप्त करने वाली आरती कुमारी का ।जो माॅडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर नवादा में आयोजित सम्मान समारोह में छात्रों को संबोधित कर रही थीं|

उन्होंने अपने संबोधन में माॅडर्न शैक्षणिक समूह के चेयरमैन डाॅ अनुज कुंमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि डाॅ अनुज सर जिस तरह जिले में खेल और खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करते हैं वह अद्वितीय है ।सफलता सर की प्रेरणा का ही प्रतिफल है कि मैं आज भारतीय रग्बी टीम की नियमित सदस्य रही और दरोगा बनकर इस मुकाम पर हूँ|

माॅडर्न शैक्षणिक समूह के चेयरमैन शिक्षाविद डाॅ अनुज सिंह ने आरती को सम्मानित करते हुए कहा कि पढा़ई के साथ- साथ खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने के तमाम अवसर मौजूद हैं इसलिए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को अपनी सोच बदलने और अपने बच्चों की रुचि को पहचानकर उसी दिशा में आगे बढा़ने की आवश्यकता है| क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ईशान किशन, हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार और खुशबू के बाद अब नवादा की बेटी आरती इसका एक उदाहरण हैं| उन्होंने उपस्थित बच्चों को आरती से प्रेरणा लेने को कहा| उन्होंने बताया कि साधारण घर की बेटी होकर इस मुकाम तक पहुंचने में आरती को बहुत कठिनाइयां झेलनी पड़ी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story