खानकाह पीर दमाड़िया द्वारा बाढ़ विस्थापितों को कराया जा रहा भोजन
भागलपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। वक्फ सैयद शाह इनायत हुसैन 159 खानकाह पीर दमाड़िया शाह द्वारा मानवता की सेवा दशकों से किया जाता रहा है। वर्तमान में रोजाना रोटी बैंक के माध्यम से सौ गरीबों को खाना खिलाया जाता है तथा पढ़ने लिखने वाले बच्चों के रहने खाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विभिन्न तरह की सेवा समय समय पर वक्फ करती आ रही है।
इसी क्रम में तिलकामांझी विश्वविद्यालय के बाल निकेतन स्कूल प्रांगण में आश्रय लिए हुए दिलदारपुर गांव के लगभग 70 विस्थापित परिवारों को पीछले सात दिनों से भंडारा का आयोजन कर भोजन कराया जा रहा है। साथ ही उनके मवेशियों के लिए चारा की भी व्यवस्था की गई। सज्जादानशीन शाह फखरे आलम हसन कहते हैं मानव सेवा और जीव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। मुसीबत में लोगों के साथ खड़े होने का मतलत आप ईश्वर के करीब पहुंच रहें हैं। आज हमारे देश में एकजुटता की मिशाल पेश करने की जरूरत है ना कि धर्म के नाम पर जात के नाम पर वर्ग के नाम पर आपस में विभेद करने की है। वक्फ सदा जनहित भाईचारा और मानवता के लिए समर्पित है।
इस पूरे कार्यक्रम को संचालित करने वाले प्रोफेसर देबज्योति बताते हैं भागलपुर दानवीर कर्ण की धरती है। यहां वो कार्य होते हैं जिसका उदाहरण पूरे देश में फैलता है। पीर दमाड़िया हर समय जाति धर्म से उठकर लोगों के बुरे वक्त में साथ दिया है। चाहे वो कोरोना महामारी, बाढ़ जैसी प्राकृतिक विपदा या जरूरतमंदों की सेवा क्यों ना हो। बाढ़ पीड़ित सागर, सुदर्शन, मुन्ना, सावित्री देवी, बालदेव आदि ने इस मुसीबत में साथ देने के लिए वक्फ को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है। इस कार्यक्रम के संचालन में गौतम मल्लाह, मोहम्मद शाद, वासुदेव महतो, मंजर आलम आदि ने भी बढ़ चढ़ कर साथ दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।