क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, 621 अंक प्राप्त कर झारखंड बना चैंपियन

WhatsApp Channel Join Now
क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, 621 अंक प्राप्त कर झारखंड बना चैंपियन


भागलपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के आयोजकत्व में पूरनमल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगाकोठी में चल रहे क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गया। क्षेत्रीय खेल एथलेटिक्स खेलकूद में तीन दिनों में कुल 94 इवेंट हुआ। जिसमें 290 प्रतिभागी भैया बहनों ने भाग लिया। उसमें 67 स्वर्ण पदक 55, रजत पदक और 23 कांस्य पदक सहित कुल 621 अंक प्राप्त कर झारखंड प्रथम स्थान पर रहा। 13 स्वर्ण पदक, 20 रजत पदक और 32 कांस्य पदक के साथ 187 अंक प्राप्त कर दक्षिण बिहार द्वितीय स्थान पर और 4 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक और 27 कांस्य पदक के साथ 122 अंक प्राप्त कर उत्तर बिहार तीसरे स्थान पर रहा।

इस खेलकूद समारोह में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाले भैया सोनू उरांव, बहन सोनम कुमारी, तृषा सेन, अंशु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, लवली कुमारी एवं प्राची राय को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित करते हुए पुरस्कार प्रदान किया गया। ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार झारखंड को दिया गया। इसके पूर्व समापन सत्र का प्रारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, क्षेत्रीय सचिव नकुल शर्मा, झारखंड के प्रदेश सचिव अजय तिवारी, उत्तर बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ मधुसूदन झा, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ, गया के विभाग प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद और प्राचार्य राजकुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर ख्याली राम ने कहा कि खेल सफलता के मार्ग का अभिन्न अंग है। खेल शिक्षा के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है। खेल कल्पनाशीलता और सृजनात्मक को बढ़ावा देता है।

खेलकूद में स्थान प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर खेलने जाएंगे और वहां उत्तर पूर्व क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना है। आप वहां भी सफल होकर एसजीएफआई खेलें और सफलता प्राप्त कर अपने प्रांत, क्षेत्र, विद्यालय, समाज और अभिभावक का नाम रौशन करें यही आशा और आशीर्वाद है। मंच संचालन भागलपुर विभाग के विभाग प्रमुख विनोद कुमार द्वारा एवं परिचय महाविद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ठाकुर द्वारा किया गया। वृत्त कथन क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ द्वारा एवं समापन घोषणा झारखंड के प्रदेश सचिव अजय तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राकेश पांडे, सुरेश मंडल, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार, रत्नेश कुमार, सुमित रौशन, संजय मंडल, गौरी शंकर सिंह, संजय सुमन, चंद्रशेखर कुमार, ममता जायसवाल एवं शशि भूषण मिश्र उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story