कोलकाता महिला चिकित्सक रेप और हत्या मामले में भाजपा महिला मोर्चा का मौन केंडल मार्च

WhatsApp Channel Join Now
कोलकाता महिला चिकित्सक रेप और हत्या मामले में भाजपा महिला मोर्चा का मौन केंडल मार्च


भागलपुर, 16 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती यादव के नेतृत्व में मौन कैंडल मार्च निकाला गया।

कैंडल मार्च खलीफाबाग़ से शुरू होकर शहीद भगत सिंह चौक पहुंच कर संपन्न हुआ। इस मौके पर आरती यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या के मामले को जिस प्रकार से वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दबाने की कोशिश की है। उसके बाद उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।‌

जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज उन्हें कौन सी ताकत कोलकाता जाने से रोक रही है। जब हाथरस में घटना होते हैं तो राहुल कहते हैं कि उन्हें कोई ताकत हाथरस जाने से रोक नहीं सकती है। लेकिन अब वो चुप हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, माला सिंह, सरिता शर्मा, पिंकी बागोरिया, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, कुंदन, लक्ष्मी कुशवाहा, पूनम भगत, अनीता सरकार, डेजी श्रीवास्तव, अनीता कुमारी, रंजना, चंदा, लता देवी, विभा देवी, वंदना शर्मा उपस्थित होकर ममता सरकार का विरोध किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story