कोतवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
कोतवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक


भागलपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। चेहल्लुम त्योहार को लेकर शनिवार को जिले के कोतवाली थाना परिसर में थानाध्यक्ष रानी कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी चेहल्लुम त्यौहार एवं जन्माष्टमी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही विधि व्यवस्था संबंधित सभी विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान कहा गया कि जन्माष्टमी जुलूस एवं चेहल्लुम के जुलूस में शांति समिति के सभी सदस्य एवं केंद्रीय मोहर्रम कमेटी के सभी सदस्य जगह-जगह पर उपस्थित रहेंगे और दोनों त्यौहार में सक्रिय रूप से कार्य करेंगे। दोनों त्यौहार शांति सद्भाव के माहौल में मनाया जाएगा। पुलिस बल के साथ शांति समिति के भी सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में जिला शांति समिति के सदस्य एवं सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सहसंयोजक महबूब आलम, मीडिया प्रभारी मो तकी अहमद जावेद, समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता, वरिष्ठ जिला शांति समिति के सदस्य प्रोफेसर एजाज अली रोज, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के डॉ एस अहमद सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story