कुहासे में सुरक्षित सफर की पहल,  परिवहन विभाग चलाएगा विशेष जागरूकता अभियान

WhatsApp Channel Join Now
कुहासे में सुरक्षित सफर की पहल,  परिवहन विभाग चलाएगा विशेष जागरूकता अभियान


गोपालगंज, 18 दिसंबर (हि.स.)।घने कुहासे और बढ़ती ठंड के बीच सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए परिवहन विभाग ने जिले में विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। खासकर राष्ट्रीय राजमार्ग और प्रमुख संपर्क पथों पर वाहन चालकों को सतर्क करने के लिए जागरूकता संदेश लगाए जाएंगे। इस अभियान का उद्देश्य कुहासे के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति लोगों को जागरूक करना और दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाना है।

जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरन ने बताया कि सर्दी के मौसम में सुबह और देर शाम घना कुहासा छा जाने से दृश्यता काफी कम हो जाती है। ऐसे में तेज रफ्तार, लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी दुर्घटनाओं का कारण बनती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के हाईवे, मुख्य सड़कों और दुर्घटना संभावित स्थलों पर जागरूकता बोर्ड, बैनर और पोस्टर लगाए जाएंगे। इन पर धीमी गति से चलें, फॉग लाइट का प्रयोग करें, हॉर्न और इंडिकेटर का सही उपयोग करें जैसे संदेश प्रमुखता से अंकित होंगे।

उन्होंने कहा कि अभियान के तहत बस, ट्रक, ऑटो और निजी वाहनों के चालकों को भी विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा। परिवहन विभाग की टीम बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर पहुंचकर चालकों को कुहासे में वाहन चलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देगी। चालकों को बताया जाएगा कि कुहासे में हाई बीम लाइट का प्रयोग न करें, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अचानक ब्रेक लगाने से बचें। जिले में आज कुहासे के कारण दृश्यता 20 से 30 मीटर तक सिमट कर रह गई है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। खासकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण जोखिम और भी बढ़ जाता है। ऐसे में परिवहन विभाग का यह कदम आम लोगों की सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के साथ-साथ यातायात पुलिस भी सतर्क रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। ओवरस्पीड, बिना लाइट के वाहन चलाने और गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके अलावा स्कूल बसों और यात्री वाहनों की भी जांच की जाएगी, ताकि बच्चों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। परिवहन विभाग ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे कुहासे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और यदि यात्रा जरूरी हो तो सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें। हेलमेट, सीट बेल्ट और वाहन की लाइट की जांच जरूर करें। विभाग का मानना है कि प्रशासन और आम जनता के सहयोग से ही कुहासे के मौसम में सड़क हादसों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है। फिलहाल जिले में ठंड और कुहासे का असर जारी है, ऐसे में परिवहन विभाग का यह जागरूकता अभियान लोगों के लिए सुरक्षित सफर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra

Share this story