कुशमाहा में विधिक जागरूकता शिविर में दी गई कानूनी जानकारी
अररिया 04 जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज के कुशमाहा पंचायत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को आमजनों को कानूनी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।यह विधिक जागरूकता शिविर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पाण्डेय और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर आयोजित किया गया।शिविर में पैनल अधिवक्ता विमल कुमार सिंह, पीएलवी उमेश कुमार ठाकुर,न्याय मित्र तरुण कुमार सिन्हा ने आमजनों को बाल विवाह उन्मूलन के लिए जागरूकता सहायता,व्यवसायिक विवादों में विधिक जागरूकता,आधार,ट्रैकिंग सर्वे एवं समय समावेशन के साथ लोक अदालत के आयोजन को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
मौके पर मुखिया पूजा कुमारी,सरपंच सोनिया देवी,कचहरी सचिव रोमा कुमारी,मुखिया प्रतिनिधि निर्भय कुमार केशरी, सरपंच प्रतिनिधि रामकिशन सदा,कचहरी सचिव प्रतिनिधि बलराम केशरी, पंचायत सचिव अमित कुमार, पंच कन्हैया ठाकुर,गंगा यादव,मुकेश झा,पिंटू यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

