कुलपति ने विश्वविद्यालय शाखाओं और कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
भागलपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने बुधवार को विश्वविद्यालय के विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
नए साल में विश्वविद्यालय खुलने के बाद कुलपति का यह पहला औचक निरीक्षण था। वीसी के निरीक्षण की खबर से कर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा। पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर ने बताया की कुलपति ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन स्थित लेखा, ऑडिट, गणन, पेंशन, क्लेम आदि शाखाओं के अलावे पीआरओ ऑफिस, डीएसडब्ल्यू ऑफिस, सीसीडीसी ऑफिस, बजट ऑफिस और परीक्षा विभाग सहित कई कार्यालयों का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान अधिकारी और कर्मी अपने-अपने कार्यालय में मौजूद रहे।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान कर्मियों को ठीक ढंग से कार्य संपादित करने के लिए निर्देश भी दिए। कुलपति ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नए साल में नई ऊर्जा, उमंग और उत्साह के साथ विश्वविद्यालय के विकास के लिए काम करने को कहा। मौके पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मियों ने कुलपति को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।