कुलपति ने विश्वविद्यालय के विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

कुलपति ने विश्वविद्यालय के विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
कुलपति ने विश्वविद्यालय के विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण


भागलपुर, 25 जनवरी (हि.स.)।क्तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने टीएमबीयू के लेखा शाखा , ऑडिट शाखा, कैश काउंटर, पेंशन शाखा, भंडार शाखा, लीगल शाखा, प्लानिंग शाखा, एनएसएस ऑफिस, पीआरओ ऑफिस, डीओ ऑफिस सहित कई अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किए।

निरीक्षण के दौरान कुलपति ने सभी प्रशाखा पदाधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी तन्मयता और समर्पण के साथ काम करने को कहा। उन्होंने कहा की काम में लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित और सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। वीसी ने इस दौरान बढ़ती ठंड को देखते हुए कार्यालयों में रूम हीटर की उपलब्धता की भी जानकारी ली और जहां रूम हीटर नहीं हैं वहां इसे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

कुलपति के निरीक्षण के दौरान ऑडिट शाखा के एक कर्मी का उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर नहीं था। दरअसल, उक्त कर्मी मौके पर तो उपस्थित था लेकिन उपस्थिति रजिस्टर में हाजिरी बनाना भूल गया था। हालांकि उक्त कर्मी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कुलपति के समक्ष ही पंजी पर हस्ताक्षर किया। कुलपति ने सभी कर्मियों को कार्यालय आते समय ही अपना हाजिरी बनाने का निर्देश दिए। कुलपति के औचक निरीक्षण की सूचना से कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story