कुख्यात साइबर ठग मुन्ना उर्फ बौना गिरफ्तार, 70 हजार लगाया था चूना
नवादा, 22 नवम्बर(हि. स.)। नवादा साइबर थाने की गठित विशेष टीम ने बुधवार को छापेमारी कर कुख्यात साइबर् ठग मुन्ना उर्फ बौना को नेमदारगंज थाने के बेलाटांड़ गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।।इसके पूर्व खाते में रुपए स्थानांतरित कर पाने वाले नवादा नगर के मिर्जापुर निवासी रितेश कुमार तथा सूरज कुमार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
नवादा साइबर थाने के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रिया ज्योति द्वारा गठित विशेष जांच दल के सदस्य और पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन मंडल ने बताया कि साइबर थाना कांड संख्या 8/23 ,16/23 तथा 18/23 के वैज्ञानिक जांच के क्रम में पाया गया कि बेलाटांड़ के मुन्ना उर्फ बौना ने वादी के खाते से 40000 ,10000 तथा 20000 रुपए तीन तिथि में निकाली है। उसने 70 हजार रुपए का चूना लगाया है।इस रुपए को सूरज तथा रितेश के खाते में स्थानांतरित किए गए थे ।
घटना में शामिल सूरज तथा रितेश को 14 नवंबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना के किंग पीन मुन्ना कुमार उर्फ बौना फरार चल रहा था ।जिसे गठित 6 सदस्य टीम ने छापेमारी कर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी मुन्ना ने कई घटना में अपनी संलिपिता भी बताई ।उसने कई राज भी खोले हैं ।जिसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक मोबाइल फोन ,दो एटीएम कार्ड ,5 पासबुक , 9 चेक बुक तथा दो आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं। जिसके माध्यम से वह भोले - भाले नागरिकों का पैसा खाते से उड़ाया करता था। इस गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।