किसानों को दी गयी जैविक सब्जी की खेती के लाभ की जानकारी
नवादा, 7 जून(हि स)। नवादा जिले के कौआकोल के जेपी आश्रम परिसर स्थित राजेन्द्र भवन में शुक्रवार को ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के बैनर तले एवं डी के ऑस्ट्रया के वित्तीय सहयोग से ऑर्गेनिक वेजिटेबल फार्मिंग फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के तहत किसानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जैविक सब्जी उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सब्जी उत्पादक किसानों के इस प्रशिक्षण में प्रखण्ड के महुडर पंचायत के झरनवां,रानीगदर,दनियाँ,भिखोमोह एवं रजवरिया के 40 किसानों ने हिस्सा लिया।
ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य इससे किसानों को जैविक सब्जी की खेती के लाभों और तरीकों के बारे में शिक्षित और सशक्त बनाना है। मौके पर केवीके के वैज्ञानिक अंगद कुमार,रोशन कुमार,धीरेंद्र कुमार मन्नू,नरेंद्र प्रसाद,मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
हिंदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।